Amravati News: दारापुर के लाल ने कर दिखाया कमाल, देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ

दारापुर के लाल ने कर दिखाया कमाल, देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ
  • पूरा गांव सर्वोच्च उपलब्धि पर गौरव से झूम उठा
  • इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज

Amravari News जिले के लिए 14 मई का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। जिले के सुपुत्र और दारापुर गांव में जन्मे न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ लेकर न्यायिक इतिहास रच डाला। उनकी जन्मभूमि दारापुर, कर्मभूमि अमरावती शहर और जिला अदालत परिसर में जबरदस्त जश्न मनाया गया।

दारापुर गांव, जहां 24 नवंबर 1960 को न्यायमूर्ति भूषण गवई का जन्म हुआ, आज अपने लाल की सर्वोच्च उपलब्धि पर गौरव से झूम उठा। गांव के नागरिकों ने छत्रपति संभाजी महाराज, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर और स्व. दादासाहब गवई की प्रतिमाओं का पूजन कर समारोह की शुरुआत की। उपस्थित छात्रों ने ढोल-ताशों पर नाचकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। गांव की सरपंच काजल धनदार, उपसरपंच जमील पटेल, ग्राम पंचायत सदस्य, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। संचालन विश्वंभर मारके ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले ने छात्रों को भूषण गवई के आदर्शों से प्रेरणा लेने की बात कही।

वकील संघ ने भी लाइव देखा, मनाया जश्न: अमरावती जिला अदालत परिसर स्थित वकील संघ कक्ष में मुख्य न्यायाधीश का शपथग्रहण समारोह लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा गया। इसके बाद जिला वकील संघ ने मिठाई बांटकर और नृत्य कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर संघ अध्यक्ष सुनील देशमुख के साथ एड. प्रशांत देशपांडे, अनिरुद्ध लढ़्ढा, िब्रजेश तिवारी, प्रीति व श्रद्धा पाटेकर, प्रदीप चांडक, निलेश जोशी, शैलेंद्र तिवारी, दिगंबर पाटील, नितीन कोल्हटकर, सुमित शर्मा समेत कई वकील शामिल थे।

आंबेडकर चौक पर की आतिशबाजी : शहर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक (इर्विन) पर श्री दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। आतिशबाजी, लड्डू वितरण और जयकारों से पूरा चौक गूंज उठा। ट्रस्ट के सचिव डॉ. कमलाकर पायस, प्रा. सचिन पंडित, डॉ. माधुरी फुले, डॉ. रुपेश बेलसरे, प्रवीण विधाते, कृष्णा माकोडे, प्रा. प्रणाली पेठे, डॉ. वर्षा गावंडे, डॉ. समीर चौधरी, डॉ. रजनी गेडाम उपस्थित थे।

Created On :   15 May 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story