Amravati News: अमरावती एयरपोर्ट की उड़ानें बरकरार, किसी भी फ्लाइट पर असर नहीं

अमरावती एयरपोर्ट की उड़ानें बरकरार, किसी भी फ्लाइट पर असर नहीं
  • राज्य के कुछ हवाई अड्डों से विमानों की उड़ान पर रोक
  • साइलेंट अलर्ट से अमरावती हवाईअड्डे से जारी उड़ानें प्रभावित नहीं

Amravati News भारत-पाक संघर्ष के कारण देश और राज्य के कुछ हवाई अड्डों से विमानों की उड़ान पर रोक है, लेकिन इस साइलेंट अलर्ट से अमरावती हवाईअड्डे से जारी उड़ानें प्रभावित नहीं हुई हैं। यह जानकारी अमरावती एअरपोर्ट के प्रबंधक अमरदीप सेहरा ने शुक्रवार को दी।

गौरतलब है कि, पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने भारत को साइलेंट अलर्ट पर रखा है। जिसमें देश और राज्य के चुनिंदा हवाईअड्डे शामिल हैं। अमरावती एयरपोर्ट से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मुंबई से अमरावती के लिए दोपहर 2.30 बजे और अमरावती से मुंबई के लिए 4.50 बजे एटीआर-72 विमान नियमित उड़ान भर रहे हैं।

ईंधन की सप्लाई सुचारू : दो दिन पहले एचसीपीएल का सिस्टम बंद पड़ने से शहर-जिले में ईंधन की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। लेकिन उक्त खराबी को तुरंत प्रभाव से सुधार लिया गया। जिसके बाद अब शहर और जिले में ईंधन की आपूर्ति सुचारु शुरू है। सभी पेट्रोल पंपों में आवश्यक ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है। जिससे नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है, ऐसा पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारी सौरभ जगताप ने बताया। शहर में ईंधन की कमी की खबर को नागरिकों ने भारत-पाक संघर्ष का कारण बताया था। लेकिन वास्तव में ईंधन की सप्लाई में कोई असर हुआ नहीं है।

Created On :   10 May 2025 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story