पाक को भारी नुकसान: 'ब्रह्मोस मिसाइलें गिरने से भोलारी एयरबेस तबाह', पाकिस्तान के पूर्व एयरफोर्स चीफ मसूद अख्तर ने कर दिया बड़ा खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान एयर फोर्स के पूर्व एयर चीफ मार्शल मसूद अख्तर ने एक बड़ा खुसाला किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि भारत ने लगातार 4 ब्रह्मोस मिसाइलें दागी जिससे एयरबेस को भारी नुकसान हुआ। भारत की इस जवाबी कार्रवाई में एयरबेस पर खड़ा AWACS विमान पूरी तरह नष्ट हो गया। अवाक्स को आसमानी आंख के नाम से भी जीना जाता है क्योंकि यह एक निगरानी विमान है।
पूर्व वायुसेना प्रमुख ने किया खुलासा
मसूद अख्तर ने कहा कि भारत ने भोलारी एयरबेस के ऊपर उन्होंने चार मिसाइल दागी। पाकिस्तान के पायलट जहाजों को बचाने के लिए भागे, लेकिन मिसाइल लगातार आती जा रही थी। चौथी मिसाइल भोलारी एयरबेस में हैंगर में आकर लगी, जहां हमारा AWACS खड़ा था, जो डैमेज हुआ, शहादतें भी हुईं।
ऑपरेशन सिंदूर ने पाक में मचाई तबाही
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सिर्फ भोलारी एयरबेस ही नहीं बल्कि कई और एयरबेस भी तबाह किए हैं। मालू हो कि, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। दहशतगर्दों ने मजहब पूछ कर 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार डाला। टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। इसके बाद पूरे देश में गुस्सा देखने को मिला। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुआ। लोग बस इसी ताक में थे कि कब पाकिस्तान ने इस हमले का बदला लिया जाएगा? इसके बाद पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। तो कुछ इस तरह भारत ने 22 अप्रैल का बदला 7 मई को ले लिया।
Created On :   16 May 2025 8:53 AM IST