Pakistan India Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रंप के सीजफायर दावे का डार ने किया खुलासा, बोले नई दिल्ली ने तीसरे पक्ष को नकारा

भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रंप के सीजफायर दावे का डार ने किया खुलासा, बोले नई दिल्ली ने तीसरे पक्ष को नकारा
  • भारत ने पाकिस्तान में चलाया ऑपरेशन सिंदूर
  • भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ट्रंप ने किया दावा
  • पाकिस्तानी विदेश मंत्री डार ने ट्रंप के दावे का किया बड़ा खुलासा

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अमेरिका के सीजफायर वाले दावे को खारिज कर दिया है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके बाद दोनों देशों की बीच तवान बढ़ गया था। दोनों देशों ने एक दूसरे पर हमले किए थे। इन हमलों को रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार तल ठोक चुके है कि भारत और पाकिस्तान के बीच उन्होंने सीजफायर करवाया था।

संघर्ष के बीच तीसरे की मध्यस्थता नहीं होगी स्वीकार

आज मंगलवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार इस तनाव के करीब चार महीने बीतने बाद यह बयान दिया है। उन्होंने अलजजीरा से बात करते हुए कहा कि भारत ने कभी भी दोनों देशों के तनाव के बीच किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं की है।

अलजजीरा के पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या आप संघर्ष के दौरान इस मामले से निपटने के लिए किसी तीसरे पक्ष को शामिल करना चाहते थे? इसपर पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा कि हमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं थी, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है।

भारत ने 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। वहीं, 10 मई, 2025 को ट्रंप ने सबसे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की जानकारी साझा की थी, इसके बाद से वे 30 से ज्यादा बार कई मौकों पर युद्ध विराम का क्रेडिट ले चुके हैं। हालांकि, भारत पहले ही कह चुका है कि यह सीजफायर दोनों देशों के आपसी बातचीत में हुआ है। इसमें तीसरे पक्ष ने कोई रोल अदा नहीं किया है।

वॉशिंगटन में इस्लामाबाद की हुई थी बैठक

इशाक डार ने इंटरव्यू के दौरान कहा है कि अमेरिका ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच चर्चा किसी तटस्थ स्थान पर हो सकती है। वहीं, 25 जुलाई को वॉशिंगटन में रूबियो के साथ उनकी बैठक हुई। इस दौरान उन्हें बताया गया था कि भारत ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति नहीं दी है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत ने कहा था कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है क्योंकि हम किसी चीज की भीख नहीं मांग रहे हैं, लेकिन बात करने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। डार ने यह भी कहा है कि अगर भारत प्रतिक्रिया देता है तो पाकिस्तान अभी भी चर्चा के लिए तैयार है।

Created On :   16 Sept 2025 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story