India Pakistan Indus Water Treaty: भारत को पाकिस्तान से 'सिंधु जल संधि' को लेकर तीसरी बार मिली धमकी, शरीफ ने कहा- दुश्मन एक बूंद पानी नहीं सकता छीन

- पाकिस्तान ने 48 घंटों के भीतर तीन बार दी धमकी
- अब पाकिस्तानी पीएम ने कही ये बात
- पाकिस्तान भारत को सिखाएगा सबक
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही तनातनी का माहौल रहा है। वहीं, 48 घंटों के भीतर तीन पाकिस्तानी नेताओं ने भारत को धमकी दी है, इनमें आर्मी चीफ आसिम मुनीर और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो शामिल हैं, लेकिन अब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी सिंधु जल समझौतो को लेकर भारत को धमकी दी हैं। उन्होंने बीते मंगलवार को राजधानी इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान भारत पर टिप्पणी की हैं।
क्या बोले पीएम शरीफ
पीएम शरीफ ने कहा, "दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से एक बूंद पानी भी नहीं छीन सकता। आपने हमें पानी रोकने की धमकी दी। अगर ऐसा करने की कोशिश की तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा, जिसे जिंदगीभर नहीं भूलेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि भारत अगर पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी पर रोक लगाने की कोशिश करता है तो यह सिंधु जल संधि का उल्लंघन होगा। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि इसका जवाब निर्णायक तरीके से दिया जाएगा।
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि पानी पाकिस्तान के लोगों के लिए लाइफलाइन की तरह है और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के माध्यम से देश के हित और अधिकारों से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
मुनिर और भुट्टो ने क्या कहा?
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से पहले बिलावल भुट्टो ने भारत को युद्ध की धमकी दे चुके हैं। उन्होंने बीते सोमवार दिए गए बयान में कहा था कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित रखता है तो पाकिस्तान के पास जंग के अलावा कोई तरीका नहीं बचेगा। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार के कदमों ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। हमें एकजुट होकर इन आक्रामक नीतियों का जवाब देना होगा।"
आसिम मुनीर ने सबसे पहले भारती को सिंधु जल संधि को लेकर धमकी दी थी। उन्होंने ये बयान अमेरिका के एक कार्यक्रम में दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा, "अगर भारत सिंधु नदी के पानी पर कोई बांध बनाता है तो पाकिस्तान उसे 10 मिसाइलों से उड़ा देगा।"
Created On :   13 Aug 2025 12:59 PM IST