India Pakistan Ceasefire: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाक के बीच सीजफायर का किया दावा, कहा- "अगर आप युद्ध करने.."

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाक के बीच सीजफायर का किया दावा, कहा- अगर आप युद्ध करने..
  • ट्रंप ने दोनों देशों के व्यापरिक बातचीत की दी धमकी
  • दुनिया में मच जाती तबाही
  • ट्रंप की दोनों देशों के नेताओं से अच्छी पकड़

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बाद फिर दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया है। ये बयान उन्होंने स्कॉटलैंड में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को व्यापारिक वार्ता रोकने की धमकी दी गई थी, इस वजह से दोनों देशों के बीच युद्ध टला गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दुनिया में छह बड़े युद्धों को रोकने का का किया है, इसमें भारत और पाकिस्तान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मैं दोनों के बीच में नहीं आता तो एक बड़ा युद्ध हो सकता। साथ ही कहा कि भारत और पाकिस्तान परमाणु हथियार के लिहाज से "बहुत बड़ा हॉटस्पॉट" है। उन्होंने आगे दावा किया कि दोनों देशों के नेताओं से मजबूत पकड़ है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा था तनाव

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के मध्य तनान बढ़ने लगा तो उन्हें कहा, "अगर आप युद्ध करने जा रहे हैं तो मैं आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करूंगा।" उन्होंने इसे 'पागलपन' बताते हुए कहा कि यदि दोनों देश परमाणु हथियारों का उपयोग करते तो इसमें कई देश शामिल हो जाते और दुनिया को भारी नुकसान उठाना पड़ता।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ये बात थोड़ी स्वार्थी लग सकती है, लेकिन युद्धों को रुकवाना अमेरिका के लिए गर्व की बात है। ट्रंप ने गाजा संघर्ष को लेकर कहा कि इजराइल पर युद्ध रोकने के लिए दबाव बनाया था।

ट्रंप के बयान को भारत ने किया खारिज

भारत ने ट्रंप के इस दावे को साफ तौर पर खारिज कर दिया है। भारत ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई थी। ये ऑपरेशन 7 से 10 मई के बीच चलाया गया था।

इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कब्जे कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे। फिर सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के झड़पें शुरू हो गई थी।

Created On :   29 July 2025 1:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story