बमबारी जारी: इजराइल ने यमन के हुदेदा बंदरगाह पर हूती विद्रोहियों के सैन्य ढांचे पर किया हमला

- एयर डिफेंस प्रणाली की वजह से इजराइली विमानों को पीछे हटना पड़ा-हूती
- हूती विद्रोहियों का वायु-रक्षा प्रणाली भेदने की कोशिश
- इजराइल ने हूती सैन्य ढांचे को निशाना बनाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल ने यमन के हुदेदा बंदरगाह पर बमबारी की है। इजराइली सेना ने यमन के होदेदा बंदरगाह को निशाना बनाया है। इजराइली सेना ने हूती विद्रोहियों के वायु-रक्षा प्रणाली को भेदने की कोशिश की। इजराइल इस कार्रवाई में सैन्य ढांचे को निशाना बनाए जाने का भले ही दावा कर रहा है, पर वो नाकाम रहे।
हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता यहया सारी ने मीडिया को बताया कि उनकी एयर डिफेंस प्रणाली की वजह से इजराइली विमानों को पीछे हटना पड़ा। उन्होंने कहा कि वायु-रक्षा सिस्टम से मिली चुनौती के कारण इजराइली सेना के कुछ विमानों को यमन की वायुसीमा से पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा।
आपको बता दें इजराइली सेना ने यमन के इस बंदरगाह पर हमला ऐसे समय में किया, जब हूती विद्रोहियों ने अपनी हवाई सुरक्षा प्रणाली को सक्रिय किया था।
Created On :   17 Sept 2025 9:52 AM IST