चर्चा का विषय: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले हैं

- ब्रिटेन शाही परिवार के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नियां गलती कर चुके है
- 1977 में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने ब्रिटेन का राजकीय दौरा किया था
- कार्टर ने अभिवादन के दौरान महारानी के होठों पर चुंबन करने की खूब चर्चा हुई, जो अफवाहें निकली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ही ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले हैं। ऐसी जानकारी मिली है। ट्रंप के दौरे को राजपरिवार की मौजूदगी में घबराहट कहें या कोई और वजह, पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसा हुआ है कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति और उनकी पत्नियां ब्रिटेन के शाही परिवार के सामने कुछ ऐसी गलतियां कर चुके हैं, जिनकी दुनियाभर में जमके चर्चा हुई है।
आपको बता दें ब्रिटेन के शाही परिवार से मुलाकात के प्रोटोकॉल होते हैं और कई बार ऐसे मौके आए है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति इन प्रोटोकॉल के पालन में चूक कर गए और उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। जिसकी सुर्खियों में चर्चा हुई।
साल 1977 में यूएस के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने ब्रिटेन का राजकीय दौरा किया था। कार्टर के सम्मान में बंकिघम पैलेस में एक शिखर सम्मेलन व रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें जिमी कार्टर शामिल हुए। ऐसी झूठी अफवाहें थी कि शाही परिवार से मुलाकात के वक्त कार्टर ने अभिवादन के दौरान ब्रिटेन की महारानी के होठों पर चुंबन कर लिया था। इसकी खूब चर्चा हुई, कार्टर की आलोचना भी हुई। हालांकि बाद में कार्टर ने साफतौर पर कहा कि उन्होंने महारानी के गालों पर किस किया था, लेकिन ब्रिटेन के मीडिया में काफी समय तक चुंबन की बात की चर्चा रही।
Created On :   16 Sept 2025 10:24 AM IST