अमेरिका- ब्राजील टकराव: ट्रंप को जवाब देते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने कहा देश का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है

ट्रंप को जवाब देते हुए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने कहा देश का लोकतंत्र बिकाऊ नहीं है
  • अमेरिका ने ब्राजील से आयातित सामान पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ
  • ट्रंप टैरिफ का ब्राजील में कड़ा विरोध, फैसले को बताया राजनीतिक और तर्कहीन
  • ट्रंप ने बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे केस को बताया एक 'राजनीतिक साजिश'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमेरिका द्वारा ब्राजील से आयातित सामान पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला 'राजनीतिक और तर्कहीन' है। लूला ने न्यूयॉर्क टाइम्स के एक लेख में कहा कि उनकी सरकार हर उस मुद्दे पर बातचीत को तैयार है, जिससे दोनों देशों को लाभ हो, लेकिन ब्राजील का लोकतंत्र और संप्रभुता सौदेबाजी की मेज पर नहीं है।

आपको बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई में ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे मुकदमें को राजनीति साजिश बताते हुए टैरिफ लगाया था। अब ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने 2022 के चुनाव हारने के बाद बोल्सोनार को सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश के लिए दोषी ठहराया। कोर्ट के फैसले से यह आशंका बढ़ी है कि अमेरिका ब्राजील पर और भी प्रतिबंध लगा सकता है।

आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने बोल्सोनारो को 2022 का आम चुनाव हारने के बाद तख़्तापलट की कोशिश का दोषी पाया, उन्हें 27 साल की सजा सुनाई, हालफिलहाल पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो नजरबंद हैं। बीते दिन रविवार को ब्रासीलिया के एक अस्पताल में त्वचा संबंधी इलाज के लिए ले जाया गया। यह पहला मौका है जब वे घर में नजरबंदी से बाहर निकले। इलाज के लिए उन्हें अस्थायी रिहाई मिली हुई है। हालांकि अस्पताल जाते समय पुलिस का कड़ा पहरा रहा, जिसे लेकर बेटे कार्लोस ने नाराजगी जताई। बोल्सोनारो के समर्थक 'एमनेस्टी नाउ' के नारे लगाते दिखे। खबरों के मुताबिक उनके वकील सजा के खिलाफ अपील की तैयारी में है।

Created On :   15 Sept 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story