नेपाल: आज हो सकता है कार्की कैबिनेट का विस्तार, 6 महीने में चुनाव कराने का किया ऐलान

- काठमांडू और नेपाल के अन्य इलाकों में लगा कर्फ्यू हटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाल में हिंसक प्रदर्शन से हुए तख्तापलट के तीन दिन बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार देर रात अंतरिम सरकार बन गई। कार्की ने पीएम पद की शपथ ली। कार्की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई है। उन्हें संसद भंग करने और अगले 6 माह में आम चुनाव कराने को कहा गया है।
कार्की ने अपने पहले फैसले में 5 मार्च, 2026 को आम चुनाव की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उनकी सिफारिशों का मंजूर कर लिया है। अभी मंत्रालय से संबंधित सभी पद कार्की के पास है, जल्द ही नेपाल में कैबिनेट विस्तार होने की खबर है। अब सभी की नजर कैबिनेट विस्तार पर लगी हुई है। अब काठमांडू और नेपाल के अन्य इलाकों में लगाए गए कर्फ्यू और प्रतिबंधात्मक आदेशों को हटा दिया गया है। अब नेपाल में धीरे धीरे सामान्य स्थिति देखने को मिल रही है। नेपाल सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार को कोई प्रतिबंधात्मक आदेश या कर्फ्यू नहीं है।
कार्की ने साफ किया है कि वह अपने कैबिनेट सदस्यों को चुनाव लड़ने से नहीं रोकेंगी। कार्की अपनी कैबिनेट में कुलमन घीसिंग, बालेंद्र शाह बालेन व सुमाना श्रेष्ठ को शामिल कर सकती है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। आपको बता दें अंतिरम सरकार की पीएम रेस में बिजली बोर्ड के पूर्व सीईओ घीसिंग व काठमांडो के मेयर बालेन भी थे। सुमाना पूर्व शिक्षा मंत्री हैं। अंतरिम सरकार में जेन-जी का प्रतिनिधि नहीं होगा। हालांकि जेन-जी ने कहा कि वह अंतरिम सरकार के कामकाज पर कड़ी निगाह रखेंगे।
आपको बता दें नेपाल में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के चलते ओली सरकार के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा था, सोशल मीडिया पर सरकार की खूब आलोचना हो रही है। इसे देखते हुए ओली सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया था, जिससे वहां की युवा जन जेडं पीढ़ी ओली सरकार के खिलाफ भड़क उठी थी। और सरकार के विरोध में सोशल मीडिया से लेकर सड़क और सदन से भारी विरोध, आगजनी और हिंसक प्रदर्शन हुए विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केपी शर्मा ओली ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। अब कार्की अंतरिम सरकार की पीएम बनी है।
Created On :   13 Sept 2025 11:36 AM IST