आपदा: रूस में भूकंप के तेज झटके , कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास 7.1 तीव्रता का भूकंप आया

- जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) ने भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में बताया
- इसके बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई
- अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने तीव्रता 7.4 ,केंद्र 39.5 किलोमीटर की गहराई में बताया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस में आज शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये तेज झटके रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट के पास महसूस हुए है,भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई गई है। भूकंप के बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने भूकंप की तीव्रता 7.4 और केंद्र 39.5 किलोमीटर की गहराई में बताया।
जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र (GFZ) ने भूकंप का सेंटर 10 किलोमीटर की गहराई में बताया, सुनामी चेतावनी को लेकर जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से जानकारी देते हुए बताया गया कि कामचटका के दक्षिण-पश्चिम में स्थित जापान ने कोई सुनामी चेतावनी जारी नहीं की है।
खबरों से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप से सुनामी आने का खतरा बता रही है। अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यह भूकंप उसी क्षेत्र में आया, जहां जुलाई में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।
Created On :   13 Sept 2025 9:31 AM IST