US-India Trade Dispute: अमेरिका ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने की गलती को स्वीकारा, उनके करीबी ने कही ये अहम बात

अमेरिका ने भारत पर भारी टैरिफ लगाने की गलती को स्वीकारा, उनके करीबी ने कही ये अहम बात
  • भारत को अमेरिका सामान भेजने पर लगेगा 50 फीसदी टैरिफ
  • इस साल के अंत तक ट्रंप आ सकते है भारत
  • भारत में होगा क्वाड समूह शिखर सम्मेलन

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसको लेकर उन्होंने आज शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया है। ट्रंप का मानना है कि भारत पर टैरिफ लगाने से दोनों देशों के रिश्तों में खटास आई हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस से कहा कि भारत पर इतना भारी टैरिफ लगाना आसान कार्य नहीं रहा था।

गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन शुरूआत में 25 फीसदी टैरिफ लगाया था, लेकिन रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त 25 प्रतिशत जुर्माने की तौर पर लगाया है, जो कुल 50% टैरिफ ट्रंप ने भारत पर लगाया है। भारत अब अमेरिका अपना सामना भेजता है तो उसे 50 फीसदी टैरिफ चुकाना होगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत में स्थिति अमेरिकी दूतावास में 'विशेष राजदूत' के तौर पर सर्जियो गोर का नाम नामित किया है। इसको लेकर गोर ने कहा कि अमेरिका ने अगले हफ्तें वॉशिंगटन पहुंचने के लिए एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार समझौते के अंतिम चरण में हैं।

उनका आगे कहना है, "हम भारतीय नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने भारत के वाणिज्य और व्यापार मंत्रियों को अगले हफ्ते मुलाकात के लिए बुलाया है। इस दौरान वे राजदूत ग्रीर से भी मिलेंगे। इस बैठक में एक अहम समझौते पर चर्चा होगी। हम अब समझौते से बहुत दूर नहीं हैं और सिर्फ उसकी बारीकियों पर बात चल रही है।"

सर्जिया गोर ने अपनी बात को एक बार फिर से कहते हुए कहा कि अमेरिका क्वाड समूह के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि यह ग्रुप बेहद अहम है और संकेत देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस साल के अंत में भारत पहुंच सकते हैं, जहां वे भारत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। बता दें कि इस ग्रुप में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान देश शामिल है।

उन्होंने आगे कहा, "राष्ट्रपति क्वाड की बैठकों को जारी रखने और इसे और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगली क्वाड बैठक के लिए उनकी यात्रा पर पहले ही बातचीत हो चुकी है।"

Created On :   12 Sept 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story