India America Relations: 'भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार है, जिसका भविष्य...' ट्रंप के करीबी ने टैरिफ को लेकर भारत के लिए दिए अच्छे संकेत

भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार है, जिसका भविष्य... ट्रंप के करीबी ने टैरिफ को लेकर भारत के लिए दिए अच्छे संकेत
  • अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर पैदा हुआ तनाव
  • भविष्य में भारत बड़ी निभाएगा भूमिका
  • सर्जियो गोर ने ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से जुड़े सवालों के दिए जवाब

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन हाल ही आयोजित हुआ था, जहां पर चीन, रूस और भारत एक साथ नजर आए थे। इसके बाद से अमेरिका की ओर से अच्छे बयान आ रहे हैं। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में अगला राजदूत सर्जियो गोर को नियुक्त किया है। इसी बीच उन्होंने गुरुवार को एक बयान जारी किया, इसमें उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर पैदा हुआ तनाव कुछ हफ्तों में कम हो जाएगा। उन्होंने टैरिफ को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर दोनों देश ज्यादा दूर नहीं है।

भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार

समाचार एजेंसी पीटीआई ने गोर के हवाले से बताया, "भारत एक महत्वपूर्ण साझेदार है, जिसका भविष्य इस क्षेत्र को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सशक्त नेतृत्व में मैं इस महत्वपूर्ण साझेदारी में अमेरिका के हित को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।" उनका आगे कहना है, "भारत की भौगोलिक स्थिति, आर्थिक विकास और सैन्य क्षमताएं क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बहुत जरूरी है। यह हमारे राष्ट्रों के साझा सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने का एक हिस्सा बनाती है।"

वहीं, अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंधित समिति ने सर्जियो गोर से ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से जुड़े कई सवाल किए। इसमें टैरिफ संबंधित चीन और भारत के खिलाफ विवादित सवालों को उठाया गया था। इन सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हम अपने दोस्तों के लिए अलग-अलग मानक तय करते हैं। दूसरे देशों की तुलना में हम भारत से ज्यादा उम्मीद करते हैं। राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी में गहरी दोस्ती है।"

गोर को राजदूत नियुक्त करने से पहले कही ये बात

ट्रंप ने गोर को राजदूत नियुक्ती को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर कहा, ‘व्हाइट हाउस प्रेसिडेंशियल पर्सनल ऑफिस’ के निदेशक सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ उनके पास दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की जिम्मेदारी भी रही है। इसलिए उन्हें विशेष दूत के रूप में नामित किया जा रहा है। ट्रंप ने आगे कहा था, "विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए यह महत्वपूर्ण है कि मेरे पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं कि वह मेरे एजेंडे को पूरा करेगा और अमेरिका को फिर से महान बनाने में हमारी मदद करेगा।"

Created On :   12 Sept 2025 1:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story