US Tariff: 'भारत जब रूसी तेल खरदीना बंद कर देगा...' अमेरिका ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर भारत के खिलाफ दिया बयान

- भारत को किसी हाल में रूस से तेल खरीदना करना पड़ेगा बंद
- सभी समस्याओं का निकाल लेंगे समाधान
- एक या दो महीने में भारत और अमेरिका की एक टेबल पर होगी बात
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका ने भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर एक बार फिर से अपनी बात दोहराई है। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि भारत को किसी हाल में रूस से तेल खरीदा बंद करना होगा, तभी उस पर लगाया गया हाई टैरिफ को हटाया और ट्रेड डील पर आगे बातचीत हो सकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस वक्त भारत के साथ ट्रेड डील पर बारिकी से नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़े -भारत-अमेरिका की दोस्ती दोबारा हुई गहरी! ट्रंप ने कही ये बात तो पीएम मोदी ने किया समर्थन
भारत रूस से तेल खरीदना करे बंद
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने अमेरिकी वाणिज्य सचिव के हवाले से बताया, "भारत जब रूसी तेल खरदीना बंद कर देगा तो हम उनके साथ सभी समस्याओं का समाधान कर लेंगे।" एक तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में भारत को लेकर बयान जारी किए थे। इस दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बताया है। वहीं, उनके मंत्री भारत को फिर से टैरिफ की धमकी दे रहे हैं। हॉवर्ड लुटनिक स्पष्ट संकेत दिए है कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करता है तो उसके साथ टैरिफ और ट्रेड डील पर किसी प्रकार की बात नहीं करेंगे।
हॉवर्ड लुटनिक ने रूस से तेल खरीदने को लेकर कई बार भारत पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने हाल में कहा था कि भारत पर ट्रंप सरकार ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इससे वह अमेरिका के सामने बहुत जल्द झुक जाएगा। उन्होंने पिछले सप्ताह ब्लूमबर्ग को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, "मुझे लगता है कि एक या दो महीने में भारत बातचीत की टेबल पर होगा। वे माफी मांगेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेंगे।"
पीएम मोदी और ट्रंप का बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने 5 सितंबर, 2025 को कहा था, "भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।" उनके इस बयान के कुछ देर बात पीएम मोदी कहा था कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की सराहना करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप का पूरा समर्थन करने तक बात कह दी थी। उन्होंने कहा था, "राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूरा समर्थन करता हूं। भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है।"
Created On :   12 Sept 2025 12:34 AM IST