नेपाल अंतरिम सरकार: सुशीला कार्की के हाथ में अब देश की कमान, आज रात राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह

सुशीला कार्की के हाथ में अब देश की कमान, आज रात राष्ट्रपति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह
  • अंतरिम सरकार का मंत्रिमंडल का हो सकता है गठन
  • राष्ट्रपति ने कार्की से किया अंतरिम सरकार बनाने का किया अनुरोध
  • Gen-Z समूहों में से भी प्रतिनिधियों को मिली की जगह

डिजिटल डेस्क, काठमांडू। नेपाल में सुशीला कार्की के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार बनने जा रही है। यह फैसला सामने आने के कुछ देर बाद वहां की संसद को भंग कर दिया गया है। बता दें कि उनके नाम पर सहमति बनने से पहले राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल और सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल की उपस्थिति में Gen-Z समूहों की बैठक हुई। इस दौरान राष्ट्रपति ने कार्की से देश की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया, जिसे नेपाल की महिला पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया।

आज रात शपथ ग्रहण समारोह

कार्की का आज रात को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा को अपनी सरकार को भ्रष्ट्राचार, भाई-भतीजावाद और 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने के मामले में Gen-Z ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद 8 और 9 सितंबर को राष्ट्रव्यापी हिंसक की वजह उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि वर्तमान संसद को भंग कर दिया जाए और देश में आगामी चुनाव तक एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाए। इसे राष्ट्रपति और सेना प्रमुख ने विचार-विमर्श के बाद स्वीकार कर लिया।

छोटे मंत्रिमंडल का विस्तार

जानकारी मिली है कि अंतरिम सरकार के तहत एक छोटा मंत्रिमंडल बनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। अंतरिम सरकार में वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश आर्यन और नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व चीफ कुलमान घीसिंग को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, Gen-Z समूहों में से भी एक या दो प्रतिनिधियों में शामिल किया जा सकता है। अंतरिम सरकार की बनने वाली प्रधानमंत्री पद की शपथ के बाद राष्ट्रपति भवन में पहली कैबिनेट बैठक होगी, इसमें न्यायिक जांच आयोग और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जांच कमेटी बनाने का फैसला हो सकता है।

Created On :   12 Sept 2025 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story