अमेरिका: संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान ट्रंप से मुलाकात करेंगे पाक पीएम शहबाज शरीफ, उनके साथ में होंगे आर्मी चीफ आसिम मुनीर

- संयुक्त राष्ट्र महासभा की मीटिंग में शामिल होने के लिए अमेरिका जाएंगे पाक पीएम शरीफ
- 25 सितंबर को पाक पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच हो सकती है मुलाकात
- पाकिस्तान की बाढ़ से कतर पर इजराइली हमले के प्रभावों पर हो सकती है चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी संयुक्त राष्ट्र महासभा की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जाएंगे। पाक पीएम शरीफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में दुनियाभर के नेता शामिल होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी पीएम 25 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। बताया जा रहा है दोनों नेताओं के बीच की यह बैठक यूएनजीए बैठक से अलग होगी। खबर ये भी सामने आ रही है कि शरीफ की ट्रंप के मुलाकात के वक्त पाकिस्तानी आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर भी साथ होंगे। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान पाकिस्तान की बाढ़ से लेकर कतर पर इजराइली हमले के प्रभावों पर चर्चा हो सकती है।
आपको बता दें संयुक्त राष्ट्र का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू हुआ। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएनजीए की बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका जाएंगे। महासभा की उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। इस बैठक में पहला वक्ता ब्राजील होगा जबकि इसके बाद अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा। ट्रंप 23 सितंबर को राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार यूएनजीए पोडियम से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे। 27 सितंबर को भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर सत्र को संबोधित करेंगे। चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इजराइल के राष्ट्राध्यक्ष 26 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करेंगे। यूएनजीए का यह सत्र 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर एक बैठक के साथ शुरू होगा।
Created On :   16 Sept 2025 3:57 PM IST