हमला और मौतें: गाजा पट्टी पर इजराइली सेना ने की बंपर गोलीबारी, कई लोगों की मौत, भूख और कुपोषण से भी मौतों को सिलसिला जारी

गाजा पट्टी पर इजराइली सेना ने की बंपर गोलीबारी, कई लोगों की मौत, भूख और कुपोषण से भी मौतों को सिलसिला जारी
  • मौतों का बढ़ता आंकड़ा और अंतरराष्ट्रीय चेतावनी
  • इजराइली सेना की ओर से जारी बमबारी और तबाही से गाजा में दहशत
  • गाजा सिटी अब भी हमास का गढ़ है इजराइल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइली सेना ने गाजा पट्टी को एक बार फिर खून से लाल कर दिया है। इजराइली सेना ने गाजा सिटी के दक्षिण में स्थित नेत्जारिम कॉरिडोर क्षेत्र में भीड़ पर बंपर गोलीबारी की। फायरिंग में चार फिलिस्तिनियों की मौत हो गई, जो खाने पीने का सामान लेने जा रहे थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि गोलियों के अलावा भूख और कुपोषण से भी रविवार को आठ और लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था। इजराइली सेना की ओर से हो रही लगातार बमबारी, अकाल और मौतों के बीच गाजा के लोग अब थक चुके हैं और मानते हैं कि कहीं भी सुरक्षा नहीं है।

हमास ने अरब देशों के मध्यस्थों के जरिए एक नए प्रस्ताव को स्वीकार करने की बात कही है, लेकिन इजारइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सभी समझौतों को ठुकरा दिया है। इजराइल का कहना है कि गाजा सिटी अब भी हमास का गढ़ है, इसलिए हमले जारी रहेंगे।

दुनिया की खाद्य संकट पर नजर रखने वाली टॉप संस्था इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन ने चेतावनी देते हुए बताया है कि गाजा सिटी में अकाल फैल चुका है और अगले महीने तक यह संकट और दक्षिणी इलाकों में भी फैल सकता है।

आपको बता दें करीब दो साल से जारी जंग में गाजा युद्ध की मार से अकाल भी झेल रहा है। इजराइल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में पूरा शहर तबाह खाक कर दिया जाएगा। इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में हमले तेज कर दिए है। गाजा सिटी के पास जबालिया शरणार्थी कैंप में बसे लोगों ने मीडिया को बताया कि मोहल्ले के मोहल्ले पूरी तरह तबाह हो चुके हैं।

Created On :   25 Aug 2025 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story