Happy Birthday PM Modi: ट्रंप ने पीएम मोदी को टैरिफ वार के बाद पहली बार लगाया फोन, दी 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

ट्रंप ने पीएम मोदी को टैरिफ वार के बाद पहली बार लगाया फोन, दी 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं
  • भारत और अमेरिका संबंधों पर दोनों नेताओं ने की बात
  • ट्रंप ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की दी बधाई
  • आज पीएम मोदी करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर मंगलवार देर रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच संबंधों पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने वैश्विक मुद्दों पर भी गहरी बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जाहिर की है। बात दें कि दोनों नेताओं के बीच सीधी बात टैरिफ वार के बाद पहली बार हुई हैं।

ट्रंप का किया धन्यवाद

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति का धन्यवाद करते हुए कहा, "आपके फोन कॉल और जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं।"

आज एमपी में होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी इस साल अपने 75वें बर्थडे के मौके पर आज बुधवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान वे धार जिले के भैंसोला गांव जाएंगे, जहां से वे महिलाओं और परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण पर आधारित अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। इसके साथ ही टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए मित्र पार्क का शिलान्यास भी करेंगे। इसका मकसद देश को टेक्सटाइल क्षेत्र का हब बनाना है। इससे निर्यात और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार देशभर में ऐसे सात जगहों पर पीएम मित्र मार्क बनाने जा रही है। जिसकी शुरुआत धार जिले से होगी।

Created On :   17 Sept 2025 12:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story