Trump Tariff: ट्रंप सरकार के सलाहकार पीटर नवारो ने दिया बड़ा बयान, कहा- व्यापार के लिए एक मेज पर आ रहा भारत

- भारत अमेरिका के बीच टैरिफ तनाव
- अमेरिका और भारत के बीच मंगलवार को व्यापार वार्ता
- अमेरिका ने भारत पर लगाया 50 फीसदी टैरिफ
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के बीच इस वक्त टैरिफ की वजह से तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। इसी बीच एक बार फिर अमेरिका सरकार के सलाहकार पीटर नवारो भारत को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत बातचीत की टेबल पर आ रहा है। नवारो ने जोर देकर कहा कि भारत अगर बातचीत की मेज पर नहीं आता है तो उसके लिए ठीक नहीं होगा। ये बात पीटर नवारो ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को इंटरव्यू के दौरान कही है। बता दें कि कल यानी मंगलवार को नई दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच व्यापार वार्ता होने वाली है।
पिछली मीटिंग, अब हो रही
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह वार्ता ऐसे वक्त में आयोजित हो रही है, जब अमेरिका ने भारत के सामानों पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लाद दिया है। इसी साल अगस्त में भारत का निर्यात पिछले नौ महीनों में सबसे कम स्तर पर रहा था। अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था जो अतिरिक्त टैरिफ मिलाकर कुल 50% कर दिया है। इस वजह से दोनों देशों के बीच अगस्त में होने वाली वार्ता को स्थगित कर दी गई थी, जो अब मंगलवार को होने जा रही है।
टैरिफ भारत का महाराजा
इससे पहले नवारो का कहना था कि अमेरिका के साथ भारत को व्यापारिक वार्ता में शामिल होना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि यह अमेरिकी बाजार पर अत्यधिक टैरिफ लागू करके अनुचित लाभ कमाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने दावा किया था कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, इससे युद्ध को बढ़ावा मिल रहा है। अमेरिकी सलाहकार ने भारत को टैरिफ का महाराजा बताया है और कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को मोदी का युद्ध करार दिया।
Created On :   15 Sept 2025 11:50 PM IST