India US Trade Deal: अमेरिकी अधिकारी आज रात पहुंचेंगे भारत, टैरिफ पर हो सकती है चर्चा, इस मुद्दे पर होगी बड़ी डील!

अमेरिकी अधिकारी आज रात पहुंचेंगे भारत, टैरिफ पर हो सकती है चर्चा, इस मुद्दे पर होगी बड़ी डील!
  • देश के किसानों के हितों के साथ नहीं होगा समझौता
  • भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को होगा व्यापारिक चर्चा
  • भारतीय राजदूत ने अमेरिकी अधिकारियों से की बातचीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच बहुत जल्द बड़ी डील हो सकती है। जानकारी मिली है कि अमेरिकी अधिकारी आज यानी सोमवार रात को भारत पहुंच रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि टैरिफ मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत कहां तक पहुंची है। भारत पहले ही साफ कर चुका है वह किसी भी हालत में देश के किसानों के हितों के साथ समझौता नहीं करेगा। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के बाद से लगातार भारत से अच्छे रिश्तों की दुहाई दे रहा है।

अमेरिका ने रूसी तेल खरीद पर भारत को दी धमकी

भारतीय सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी है कि अमेरिकी वार्ताकार या नेगोशिएटर आज भारत पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता होने वाली है। इस मीटिंग की खास बात यह है कि भारत आयात पर अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। साथ ही लगातार रूसी तेल खरीदने के लिए धमकी दे रहा है।

अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने कई अमेरिकी सीनेट (सांसदों) से द्विपक्षीय व्यापार के संबंध में मुलाकात की। ये जानकारी उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स देते हुए कहा प्रतिनिधि सभा के सदस्य जेम्स मोयलान को भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते और ऊर्जा सहयोग पर चर्चा की। इसके साथ ही हाल के घटनाक्रमों की जानकारी भी साझा की।

आपसी हितों पर विचार हुए साझा

भारतीय राजदूत ने कहा, "हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी हितों के मुद्दों पर भी विचार साझा किए। बातचीत और कूटनीति के जरिए यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।"

आपकों बता दें कि अमेरिका ने भारत पर पहले 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। इसके बाद रूसी तेल खरीद के लिए अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लागू किया है। यानी भारत अमेरिका अगर सामान भेजता है तो उसे कुल 50% टैरिफ का भूगतान करना पड़ेगा। इसी सिलसिले में विनय मोहन क्वात्रा ने अमेरिका के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की।

Created On :   15 Sept 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story