Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर से टुकड़े टुकड़े हुए आतंकी मसूद का परिवार, जैश आतंकी ने किया बड़ा खुलासा

- भारतीय सेना ने पाकिस्तान में किया भंयनक हमला
- पहलगाम में बेकसूर लोगों को उतारा मौत के घाट
- भारत की सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को किया तबाह
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। ऑपरेशन सिंदूर अभियान को तकरीबन चार महीने बीत चुके हैं। इसके तहत पाकिस्तान में भारतीय सेना ने इतना भयंकर हमला किया था कि उसकी गूंज अभी तक सुनाई दे रही है। शायद आगे भी सुनाई दे सकती है। इसी कड़ी में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के पूरे परिवार के लोगों के टुकड़े-टुकड़े हो गए हैं। ये बात कश्मीरी ने एक वीडियो के जरिए कही है।
इस हमले को लेकर क्या बोला कश्मीरी?
इलियास कश्मीरी ने कहा, "सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को बहावलपुर के अंदर मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के लोग बेवा, बेटे और बच्चे रेजा-रेजा हो गए, टुकड़ों में तक्सीम हो गए।" यह इलाका पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है, जहां पर मरकज सुभान अल्लाह नामक मस्जिद बनी है। इसी में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बना है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। इसमें जैश-ए-मोहम्मद से जुडे़ कई आतंकी हमले के वक्त मौजूद थे, जिसमें मसूद अजहर की पूरी फैमिली भी शामिल थी।
कर्नल सोफिया ने दी ये जानकारी
भारत की तीनों सेनाओं ने 7 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तानी ठिकानों के खिलाफ शुरू किया था। इसके तहत भारतीय सेना के जवानों ने नौ अड्डों पर हमला किया, इसमें जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय शामिल था। इसके जवाब में पाकिस्तान सेना ने भी भारत पर अटैक किया, लेकिन उसके सारे हथियारों को हवा में ही मार गिराया। दोनों देशों के बीच तीन दिन तक तनाव जारी रहा और 10 मई, 2025 को झड़पें खत्म हुई। हालांकि, हमले के दूसरे दिन भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस मीटिंग में बताया कि जैश के मुख्यालय को भारतीय सेना तबाह कर दिया और यह कार्रवाई पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों के लिए की गई हैं।
Created On :   16 Sept 2025 6:00 PM IST