US Hotel Manager Murder Case: अमेरिका में भारतीय मूल के मैनेजर की हत्या, ट्रंप ने इस घटना को लेकर दिया बड़ा बयान

- ट्रंप सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
- अमेरिका में अब अपराधियों को नहीं मिलेगी शरण
- होटल मैनेजर का गला पत्नी और बच्चों के सामने काटा
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के होटल मैनेजर की हत्या हो गई हैं। इस घटना के बाद से ट्रंप सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे पहले की बाइडेन सरकार की तरफ उलगी घुमा दी है और कहा कि हमलावर अवैध अप्रवासी है। इस बीच अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (DHS) के सचिव क्रिस्टी नोएम ने कहा कि अब अपराधियों को अमेरिका में रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एजेंसी अवैध लोगों को भेज रही है दूसरे देश
क्रिस्टी नोएम ने टेकोलुका जेल की बात करते हुए बताया कि यदि आप बिना बताए अवैध रूप से अमेरिका में घुस सकते हैं तो ऐसे में एस्वातिनी, युगांडा, दक्षिण सूडान या सीईसीओटी में भी जा सकते हैं। बता दें कि अमेरिका में भारतीय मूल के चंद्रमौली नागमल्लैय की क्यूबा में गला रेतकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि उनको मौत के घाट एक अवैध प्रवासी ने उतारा है। वह पहले में ऐसी घटनाओं को अंजाम दें चुका है।
अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने बताया, "चंद्र नागमल्लैया का सिर उनकी पत्नी और बच्चे के सामने काट दिया और मृतक के सिर को जमीन पर पटक दिया। इस अपराधी को क्यूबा ने लेने से मना कर दिया तो बाइडेन प्रशासन ने अमेरिका में एंट्री दे दी। अगर पहले की सरकार ऐसा नहीं की होती तो आज यह हत्या नहीं हुई होती।" उसने आगे बताया, "एजेंसी आपराधिक अवैध विदेशियों को तीसरे देशों में भेज रही है।"
वॉशिंग मशीन को लेकर हुआ विवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मरने वाले को एक सम्मानिक व्यक्ति बताया है और कहा, "टेक्सास प्रांत में 10 सितंबर को डाउनटाउन सुइट्स होटल में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद 50 वर्षीय भारतीय मूल के होटल प्रबंधक का उसकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर दिया गया था। आपराधिक इतिहास वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया था, जो होटल प्रबंधक का सहकर्मी है। इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति अब कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। हमारे देश में ऐसा नहीं होना चाहिए था।"
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "निश्चिंत रहें मेरे रहते इन अवैध अप्रवासी अपराधियों के प्रति नरमी बरतने का समय अब खत्म हो गया है। होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम, अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी, बॉर्डर जार टॉम होमन और मेरे प्रशासन के कई अन्य लोग अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने में अद्भुत काम कर रहे हैं।"
Created On :   16 Sept 2025 7:30 PM IST