Change in law and order in America: डोनाल्ड ट्रंप ने कानून व्यवस्था में किया बदलाव, संयुक्त प्रयास से अपराधियों का होगा खत्म

- डोनाल्ड ट्रंप ने पुलिस विभाग में किया बदलाव
- अपराधियों ने राजधानी को कब्जे में लिया
- नई व्यवस्था बनी विरोध का कारण
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने एलान भी कर दिया है। वे डी.सी. मेट्रोपॉलिन पुलिस विभाग को प्रत्यक्ष संघीय नियंत्रण में ला रहे हैं, इसके लिए डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया होम रूल एक्ट लागू कर दिया है, जो अब विवाद का कारण बन गया है। ट्रंप ने कहा कि कानून, व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा को दोबारा से बहाल किया जा रहा है और नेशनल गार्ड के सैनिकों को वॉशिंगटन में तैनात किया जा रहा है।
राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी प्रतिबंध के इसकी अनुमति दी जाएगी। व्हाइट हाउस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, "मैं वाशिंगटन डी.सी. में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को दोबारा बहाल करने के लिए ये कदम उठा रहा हूं।"
अपराधियों ने कब्जे में ली राजधानी
ट्रंप ने हिंसक गिरोहों और खूनी अपराधियों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमारी राजधानी को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने आगे कहा कि ये सुरक्षा बल पाम बॉन्डी शहर और संघीय अधिग्रहण की देखरेख करेंगी। इस दौरान ट्रंप के साथ रक्षा सचिव पीट हेगसेथ और ऑटॉर्नी जनरल पाप पॉन्डी समेत कई प्रशासनिक ऑफिसर मौजूद थे।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस संयुक्त प्रयास से अपराधियों को खत्म किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आप अपने घरों से सुरक्षित बाहर निकलना चाहते है और अपने आप को सुरक्षित महसूस करना चाहते हैं, लेकिन अभी आपको पास वो सुरक्षा नहीं है। इस पीसी से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा, "देश की राजधानी आज आजाद हो जाएगी। निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या या उन्हें चोट पहुंचाने के दिनों को समाप्त करेंगे।"
इस वजह से हो रहा विरोध
नेशनल गार्ड यूनिट की तैनाती से लॉजिस्टिक, परिवहन और अन्य कार्यों में मदद की उम्मीद की जा रही है, इस यूनिट का मकसद गिरफ्तारियां करना और स्थानीय पुलिस जवानों को मुक्त करना है। ट्रंप के तरफ से इसी साल के शुरूआत में लॉस एंजेलिस में संघीय अधिकारियों की छापेमारी में मदद के लिए नेशनल गार्ड की तैनाती के समान बताया जा रहा है। इसकी इच्छा उन्होंने कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट गवर्नर गेविन न्यूसम में जाहिर की थी। इसकी वजह से पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
Created On :   11 Aug 2025 11:48 PM IST