अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो का विवादित बयान, कहा बातचीत की मेज पर आ रहा है भारत

- भारत के खिलाफ पहले भी उगल चुके हैं जहर नवारो
- भारत -अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी -ट्रंप
- द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए अमेरिकी अधिकारियों का दल भारत पहुंचा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत पर टैरिफ लगाने के बाद भी अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार बार बार विवादित बयान दे रहे है। ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर बेतुका बयान देते हुए कहा भारत बातचीत की मेज पर आ रहा है। पीटर नवारो की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए अमेरिकी अधिकारियों का दल भारत पहुंच गया है।
आपको बता दें ट्रंप के व्यापार सलाहकार नवारो इससे पहले भी भारत के खिलाफ आग उगल चुके हैं और लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। पीटर नवारो ने कहा कि भारत बातचीत की मेज पर आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक बहुत ही सौहार्दपूर्ण, अच्छा और रचनात्मक ट्वीट किया और राष्ट्रपति ट्रंप ने उसका जवाब दिया। देखते हैं यह कैसे काम करता है। नवारो ने अपने पूर्व के बयान में रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की आलोचना करते हुए भारत को टैरिफ का किंग कहा था।
ट्रंप ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए चर्चाओं का दौर जारी है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों देशों के लिए एक सफल समझौते पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी। ट्रंप की पोस्ट पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं, और उन्हें विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं का रास्ता बनाएगी।
Created On :   16 Sept 2025 12:44 PM IST