यमन- इजराइल: यमन ने इजराइल पर दागी मिसाइल, कोई हताहत नहीं, मिसाइल के छर्रे तेल अवीव में गिरे

यमन ने इजराइल पर दागी मिसाइल, कोई हताहत नहीं, मिसाइल के छर्रे तेल अवीव में गिरे
  • इजराइली सेना और आपातकालीन सेवाओं ने दी जानकारी
  • मिसाइल के छर्रे तेल अवीव के नजदीक बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास जा गिरे
  • पिछले रविवार को यमन से दागी गई एक मिसाइल को इजराइली वायु सेना ने बीच में ही रोका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यमन ने इजराइल पर मिसाइल हमला किया। इजराइली सेना और आपातकालीन सेवाओं ने जानकारी देते हुए बताया कि मिसाइल यमन से दागी गई और मध्य इजराइल में गिरी। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक मिसाइल हवा में ही टूट गई। मिसाइल के छर्रे तेल अवीव के नजदीक बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास जा गिरे। गनीमत रही कि किसी भी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है।

मिसाइल हमले के दौरान तेल अवीव, पश्चिमी यरुशलम और अन्य मध्य इजराइली क्षेत्रों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जिसके बाद निवासियों को मोबाइल फोन पर अलर्ट किया गया। यमन की ओर से यह मिसाइल हमला उस घटना के कुछ घंटों बाद हुआ जब इजराइल ने यमन से गाजा पट्टी के गांवों की ओर दागे गए एक ड्रोन हमले को रोक लिया था।

इससे पहले इजराइली वायु सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती समूह द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऊर्जा ढांचे पर शुक्रवार को हवाई हमला किया था। इस हमले के जवाब में, हूतियों ने दावा करते हुआ कहा कि उन्होंने गाजा में इजरायल के सैन्य अभियानों के प्रतिशोध में बेन गुरियन एयरपोर्ट को हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया।

इजराइली वायु सेना ने पिछले रविवार को भी यमन से दागी गई एक मिसाइल को बीच में ही रोक लिया था, जिसे इजराइली हमलों के जवाब में दागा गया था। इस घटना के दौरान भी तेल अवीव, यरुशलम और अन्य शहरों में सायरन बजे, जिससे कई लोगों को शेल्टर होम में आश्रय लेना पड़ा, हजारों लोग गाजा में युद्ध खत्म करने और बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे।

Created On :   23 Aug 2025 9:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story