Israel Strikes Syria: इजराइल ने हमले से पहले सीरिया को दी थी चेतावनी, न्यूज पढ़ते हुए टीवी चैनल छोड़कर भागी एंकर, जानिए क्या है पूरा मामला?

इजराइल ने हमले से पहले सीरिया को दी थी चेतावनी, न्यूज पढ़ते हुए टीवी चैनल छोड़कर भागी एंकर, जानिए क्या है पूरा मामला?
  • रक्षा मंत्री काट्स ने हमले की बताई वजह
  • सीरियाई सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के बीच झड़पे
  • इजराइल की चेतावनी हुई खत्म

डिजिटल डेस्क, दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क में बुधवार को इजराइल ने ड्रोन अटैक लिया। ये हमला राष्ट्रपति भवन के पास का बताया जा रहा है, जहां रक्षा मंत्रालय को तबाह कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, उसके नजदीक एक सीरियाई न्यूज चैनल है। इजाइल ने जैसा ही हमला किया एक टीवी एंकर न्यूज पढ़ते हुए हड़बड़ी में भागी। बताया जा रहा है कि यह जोरदार हमला हुआ है।

इजराइली रक्षा मंत्री काट्ज़ ने सोशल मीडिया एक्स पर धमाके का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि दमिश्क स्थित सीरिया के सैन्य मुख्यालय के एंट्री गेट को निशाना बनाया गया है। हमला करने से पहले सीरियाई सेना को पीछे हटने की चेतावनी भी दी गई थी। उन्होंने आगे कहा, 'अब हमारी चेतावनियां खत्म हो चुकी है। अब दमिश्क में दर्दनाक प्रहार करेंगे। इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) सुवैदा में बलपूर्वक कार्रवाई जारी रखेगी।'

इजराइल ने सीरिया पर क्यों किया हमला?

दक्षिणी सीरिया के सुवैदा में स्थानीय सुरक्षा बलों और ड्रूज समुदाय के बीच बीते तीन दिनों से झड़पे चल रहे हैं। इस बीच अब इजराइल ने हस्तक्षेप कर दिया है। इजराइल के रक्षा मंत्री के मुताबिक, आईडीएफ सीरिया से ड्रूज समुदाय की रक्षा करेगा। उन्होंने ये हमला तब किया है, जब सीरियाई सुरक्षा बल और ड्रूज समुदाय के बीच सीजफायर टूट है।

इजराइल ने सीरिया को दी चेतावनी

काट्ज ने आगे कहा, 'IDF सीरियाई सुरक्षा बलों पर तब तक हमला करती रहेगी जब तक वे अपने क्षेत्र से वापस नहीं चले जाते। अगर ऐसा नहीं किया गया तो जल्द ही और घातक हमले किए जाएंगे।'

आपको बता दें कि बीते कुछ समय से सीरियाई सेना और ड्रूज समुदाय के बीच झड़पे चल रही है। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद सीरियाई सेना और ड्रूज समुदाय के बीच झड़पें और तेज हो गई है।

Created On :   16 July 2025 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story