Israel Syria War: इजराइल ने ईरान के बाद अब सीरिया पर किया अटैक, हमले में रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय तबाह

इजराइल ने ईरान के बाद अब सीरिया पर किया अटैक, हमले में रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय तबाह
  • इजराइल ने हमले की बदली दिशा
  • सीरिया के रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय पर किया अटैल
  • चारों और धुंए का गुब्बार

डिजिटल डेस्क, दमिश्क। इजराइल ने ईरान के बाद अब सीरिया पर हमला कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दमिश्क में ड्रोन अटैक किया है, जिसमें रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय को निशाना बनाया गया था, जहां से धुएं का गुब्बार उठते हुए दिखाई दे रहा है। इसकी पुष्टि इजराइली ने की है और कहा कि अभी सांकेतिक तौर पर 2 ड्रोन दागे गए हैं।

टॉइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने ड्रूज का बदला इस हमले से लिया है। आईडीएफ के जवानों ने सीधे तौर पर राजधानी में बने सेना मुख्यालय और रक्षा मंत्रालय पर हमला किया था। इस अटैक में दोनों इमारते ध्वस्त होने की बता कही गई हैं। बता दें कि ड्रूज एक धार्मिका समूह है, जो सीरिया, लेबनान, इजराइल और जॉर्डन में पाया जाता है।

लोगों के मारे जाने की खबर

इजराइल और सीरिया ने बीते मंगलवार को ड्रूज मुद्दे को लेकर समझौता किया था। इस मामले को 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि इजराइल ने सीरिया पर हमला कर दिया। सीरियाई सेना के अनुसार, इजराइली ड्रोन ने राजधानी के उमय्यद स्क्वायर के आसपास हमला किया है। इसमें अभी तक सीरिया को कितनी हानि हुई हैं, जिसका आंकलन अभी जारी है। वहीं, इस हमले में कुछ लोगों के मारे जाने की भी जानकारी है।

कोर्ट में हमले के समय इजराइली पीएम

इजराइली मीडिया के मुताबिक, सीरीया पर जिस वक्त अटैक किया गया था, उस समय इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तेल अवीव स्थित एक अदालत में थे। वे कोर्ट में कतरगेट केस में गवाही देने के लिए पहुंचे थे। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि जज को इस हमले की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई रोक दी। इसके बाद पीएम नेतन्याहू वार रूम में मीटिंग के लिए चले गए।

इस हमले को लेकर बात निकलकर आई है कि अब इजराइल ने अपने हमले की दिशा बदल दी है। इसके पहले ईरान पर हमले जारी थे, लेकिन अब सीरिया पर हमला कर दिया है। बता दें कि इजराइल पिछले 2 सालों में यमन, लेबनान, ईरान और गाजा में हमले कर चुका है।

Created On :   16 July 2025 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story