Missile Deal: जिस देश ने दिया भारत के खिलाफ PAK का साथ, ट्रंप मिलाने जा रहे उसी से हाथ, तुर्किए को खतरनाक मिसाइलें देने को तैयार अमेरिका!

- ट्रंप की डबल साइड पॉलिसी!
- यूएस ने किया तुर्किए को मिसाइलें देने का फैसला
- AIM-120 AMRAAM मिसाइलें भी हैं शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पड़ोसी मुल्क की मदद करने वाले तुर्किए को अमेरिका ने मिसाइलें देने का फैसला किया है। इनमें AIM-120 AMRAAM (Advanced Medium-Range Air-to-Air Missile) भी शामिल हैं। यह मिसाइल डील ऐसे समय पर की गई है जब भारत के लोगों में तुर्किए के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है। दरअसल, तुर्किए ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दुश्मन देश का दिल खोल कर समर्थन किया था। उसने पड़ोसी मुल्क को सैकड़ों ड्रोन्स देने के साथ-साथ सैन्य मदद भी मुहैया कराई थी ताकि वह भारत के खिलाफ लड़ सके। इसके बाद भारत के अंदर तुर्किए का विरोध शुरू हो गया। यहां तक कि सोशल मीडिया पर #BoycottTurkey ट्रेंड करने लगा। इतना सब होने के बाद भी भारत को अपना दोस्त करने वाला यूएस तुर्किए को मिसाइलें बेचने जा रहा है।
कौन-कौन सी मिसाइलें देगा यूएस?
जानकारी के मुताबिक, यूएस ने तुर्किए को कुल 304 मिलियन डॉलर की मिसाइलें देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इनमें AIM-120 AMRAAM मिसाइलें भी शामिल हैं। इसके अलावा तुर्किए ने 225 मिलियन डॉलर की लागत से 53 एडवांस मीडियम रेंज मिसाइल और 79.1 मिलियन डॉलर की लागत से 60 ब्लॉक सेकंड मिसाइलों की मांग की है। अमेरिका की रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (Defense Security Cooperation Agency) की ओर से प्रस्तावित की गई इस डील को अब तक अमेरिकी कांग्रेस ने मंजूरी नहीं दी है।
ट्रंप खेल रहे डबल गेम?
भारत के कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूएस का यह फैसला उसकी डबल साइड पॉलिसी को दिखाता है। एक तरफ अमेरिका भारत को अपना मित्र कहता है और दूसरी तरफ भारत के दुश्मन देश पाकिस्तान को हथियार देने वाले तुर्किए के साथ मिसाइल डील फाइनल करने जा रहा है।
Created On :   16 May 2025 11:45 AM IST