Kolkata to Guangzhou: भारत-चीन के बीच सीधी हवाई यात्रा इस तारीख से होगी शुरू, 5 साल पहले इस कारण से हुई थी बंद

भारत-चीन के बीच सीधी हवाई यात्रा इस तारीख से होगी शुरू, 5 साल पहले इस कारण से हुई थी बंद
भारत चीन के बीच रिश्तों में खटास बनी हुई हैं। इन्हें सामान्य बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। उन्होंने आगे बताया कि यह सीधी उड़ाने सर्दियों के सीजन में मौसम के हिसाब से तय की जाएगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान पिछले पांच से बंद है। इसे दोबारा से शुरू किया जा रहा है। इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय आज गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस की, जिसमें बताया गया कि 26 अक्टूबर से डायरेक्ट फ्लाइट दोनों देशों के बीच फिर से शुरू की जा रही है। पीसी के कुछ ही देर बाद एयरलाइन इंडिगो का बयान सामने आया। इसमें कहा गया कि पहली प्लाइट कोलकाता से ग्वांगझू के लिए उड़ान भरने वाली है। इसके कुछ दिन बाद दिल्ली एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू की जाएगी। इन यात्राओं के लिए इंडिगो एयरबस A320neo विमान का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस वजह से सीधी सेवा हुई थी बंद

इसके पहले एअर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा था कि भारत और चीन के बीच सीधी उड़ान इस साल के अंत तक हो जाएगी। बता दें कि कोरोनो के दौरान साल 2020 से दोनों देशों के बीच सीधी सर्विस बंद थी। महामारी के बाद उड़ान शुरू होने का था, लेकिन गलवान झड़प हुई। इसके चलते दोनों देशों के रिश्तों में खटास पैदा हो गई थी। इसी वजह से हवाई यात्रा की सीधी सेवाएं बंद कर दी गई।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

विदेश मंत्रालय ने पीसी के दौरान कहा कि भारत चीन के बीच रिश्तों में खटास बनी हुई हैं। इन्हें सामान्य बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम है। उन्होंने आगे बताया कि यह सीधी उड़ाने सर्दियों के सीजन में मौसम के हिसाब से तय की जाएगी। लेकिन, इस बात पर भी निर्भर किया जाता है कि दोनों कंपनियां तैयार है और उन्हें पूरे नियम फॉलों करने होंगे। उनका कहना है कि यह निर्णय दोनों देशों की एयर कंपनियों के अधिकारियों को बीच हुई बातचीत के बाद लिया गया है और अंत में सहमति बनी की हवाई सेवा अक्टूबर 2025 के आखिरी में शुरू की जाएगी।

कितना हो सकता है किराया

फ्लाइंट टिकट बुकिंग की वेबसाइट Goibibo के अनुसार, इस वक्त दिल्ली से बीजिंग तक पहुंचने में न्यूनतम 20 हजार रुपए किराया लगता है, जो एक तरफ का है। राउंड ट्रिप में यह किराया बढ़कर 35 हजार तक पहुंच जाता है। लेकिन, अब सीधी सेवा शुरू होने की वजह से इस शुल्क में 15 से 20 फीसदी की कटौती हो सकती है।

Created On :   3 Oct 2025 12:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story