जानी दुश्मन के साथ दोस्ती: भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली है सुलह, चीनी प्रवक्ता ने उचित समाधान निकालने की कही बात

- चीनी विदेश मंत्री वांग यी का दो दिवसीय भारत दौरा
- भारत और पाकिस्तान के बीच कैसे तालमेल बिठाएगा चीन
- चीन सकारात्मक भूमिका निभाने को तैयार
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। अमेरिकी टैरिफ के बाद से भारत और चीन के बीच काफी नजदीकीयां देखने को मिल रही है। वहीं, इस वक्त चीनी विदेश मंत्री वांग यी दो दिवसीय भारत के दौरे पर है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि भारत का जानी दुश्मन पाकिस्तान के बीच सुलह हो सकती है। इस काम को चीन अंजाम दे सकता है। ये बयान चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को दिया है।
भारत-पाकिस्तान रिश्तें पर चीन ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता से मीडिया ने पूछा की क्या भारत और पाकिस्तान के बीच चीन कैसे तालमेल बिठाएगा। इस पर उन्होंने कहा, "सैद्धांतिक रूप से देखें तो, चूंकि भारत और पाकिस्तान दोनों ही चीन के महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं, चीन दोनों के साथ दोस्ताना और सहयोग का संबंध विकसित करने का इच्छुक है।"
माओ निंग ने आगे कहा, "चीन को उम्मीद है कि दोनों देश एक उचित समाधान निकाल पाएंगे। चीन दोनों पक्षों की इच्छा के आधार पर इस प्रक्रिया में सकारात्मक भूमिका निभाने को तैयार है।"
एस जयशंकर से वांग यी ने की मुलाकात
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात हुई। इस पर चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि ये मुलाकात दोनों पक्षों (भारत-चीन) के लिए अहम है क्योंकि वे सही रणनीतिक धारणा रखे, एक-दूसरे को प्रतिद्वंद्वी या खतरे के बजाय साझेदार और नए अवसरों की रूप रेखा देखें, ताकि अपने बहुमूल्य संसधानों का निवेश विकसीत कर सकें।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि दोनों देशों की सीमा रेखा आपस में मिलती है, इससे आपसी सम्मान और विश्वास के साथ सह-अस्तित्व, साझा विकास और सहयोग के लिए सही तरीके तलाशने चाहिए। चीनी समाचार एजेंसी ने लिखा कि इस मुलाकात के दौरान वांग यी ने अप्रत्यक्ष रूप से अमेरिका की अलोचना भी की है और कहा कि दुनिया बदल रही है।
Created On :   19 Aug 2025 5:50 PM IST