भारत-पाक: 'हमने डिप्लोमैसी में भी भारत को हरा दिया...', ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए PM शहबाज शरीफ ने फिर बांधा तारिफों का झूठा पुलिंदा

- भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव
- शहबाज शरीफ ने बांधा तारिफों का झूठा पुलिंदा
- डिप्लोमैसी में भारत को हराने की कही बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान दिन पर दिन बौखलाता जा रहा है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मुल्क की जनताल को मनगढ़ंत बयानबाजी और झूठी तसल्ली दे रहे हैं। भारत के सिंधु जल संधि स्थागित करने से पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में गिड़गिड़ा रहा है। बता दें, भारत के सिंधु जल संधि रोकने से पाकिस्तान के सभी प्रांतों में पानी की कमी हो गई है।
ग्रैंड जातरा में शामिल हुए पीएम शहबाज शरीफ
दरअसल, पीएम शहबाज शरीफ पेशावर में आयोजित ग्रैंड जातरा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में सिंधु जल संधि को लेकर भारत को फिर से गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत आने वाले पानी के एक-एक बूंद पर पाकिस्तान का हक है। उन्होंने कहा, "भारत बार-बार पानी बंद करने की धमकी देता है। अगर ऐसा किया गया तो हम वैसा ही जवाब देंगे जैसा पहले दिया था।"
बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इससे ऑपरेशन से नाराज पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को तबाह करने का प्रयास किया था। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के इन हमलों को नाकाम कर दिया था। एक ओर आतंकवाद के मुद्दे पर जहां दुनियाभर में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर पीएम शहबाज ने अपने हालिया चार देशों की यात्रा का जिक्र करते खुद की तारीफ करने का मौक नहीं छोड़ रहे हैं।
मुस्लिम देशों के दौरे पर गए थे शहबाज शरीफ
बता दें, भारत से हार के बाद शहबाज शरीफ ने 25 से 30 मई के बीच तुर्किए, ईरान, अजरबैजान और ताजिकिस्तान का दौरा किया था। उन्होंने कहा कि सभी देशों ने पाकिस्तान की तारीफ की। अपनी जनता को खुश करने के लिए उन्होंने कहा, "सभी देशों ने पाकिस्तान की जीत की यह जीत पाकिस्तान की प्रतिष्ठा के साथ-साथ क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी आवश्यक है।
पाकिस्तानी पीएम अपनी जनता के सामने ढिंढोरा पीट रहे हैं कि डिप्लोमैसी में भी भारत को मात दे दी। जबकि ईरान सख्त लहजे में पाकिस्तान से कहा कि वह भारत के खिलाफ नहीं जाएगा। शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल मुनीर ने ईरान का समर्थन हासिल करने के लिए वहां का दौरा किया था, लेकिन ईरान ने भारत के खिलाफ कोई टिप्पणी करने इनकार कर दिया और न ही पाकिस्तान के दृष्टिकोण का समर्थन किया गया।
Created On :   4 Jun 2025 12:27 AM IST













