Israel Attack on Iran: ईरान के न्यूक्लियर साइट पर इजरायली सेना ने फिर की एयरस्ट्राइक, खामेनेई की इजरायल को दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

ईरान के न्यूक्लियर साइट पर इजरायली सेना ने फिर की एयरस्ट्राइक, खामेनेई की इजरायल को दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
  • ईरान और इजरायल के बीच बढ़ा तनाव
  • ईरान के परमाणु ठिकानों पर आईडीएफ ने फिर की एयरस्ट्राइक
  • अमेरिका ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। इजरायल की सेना ने शुक्रवार को एक बार ईरान पर हवाई हमला किया है। ये अटैक ईरान की राजधानी तेहरान के फोर्दों परमाणु साइट और कोम शहर पर हुआ है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इजरायल का उनके शहर पर ये नया हमला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल की तरफ से किए गए इन हमलों की तेज आवाज राजधानी तेहरान और उसके पास के इलाकों में सुनी गई। हमले के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यहां के फोर्दों न्यक्लियर साइट के पास दो धमाके हुए। यह ईरान की सबसे सुरक्षित यूरेनियम संवर्धन साइट है।

खामेनेई ने दी चेतावनी

इस हमले के बाद ईरान के सबसे बड़े नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल को चेतावी दी है। उन्होंने कहा, "ईरानी सेना इजराइल को लाचार बना देगी। इजरायल नुकसान से अछूता नहीं रहेगा। हम अपनी प्रतिक्रिया में आधे-अधूरे कदम नहीं उठाएंगे।"

अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी

इजरायल और ईरान के बीच बढ़े तनाव के चलते अमेरिका ने मिडिल-ईस्ट देशों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। यूएस की ओर से कहा गया, "जो अमेरिकी नागरिक ईरान छोड़ने में असमर्थ हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर ही रहना चाहिए। सुरक्षित स्थान पर शरण लें और गिरते मलबे के संपर्क में न आएं।"

ट्रंप ने दी चेतावनी

मिडिल ईस्ट में बढ़े तनाव के बीच अमेरिका के डोनाल्ट ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ईरान परमाणु समझौता कर ले वरना और बड़ा हमला झेलना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, "इससे पहले कि देर हो जाए ईरान डील कर ले। संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया में अब तक का सबसे बेहतरीन और सबसे घातक सैन्य हथियार बनाता है और इजरायल के पास इसका भंडार है। आने वाले समय में और भी कुछ बड़ा हो सकता है।"

Created On :   14 Jun 2025 12:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story