पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा बम ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत 10 घायल

खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा बम ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत 10 घायल
  • मतकों में 4 सरकारी अफसर और 1 नागरिक शामिल
  • पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में बम धमाका
  • मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में आज बुधवार को बम का एक बड़ा ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 10 के करीब घायल बताए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार धमाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में हुआ है। बुधवार को हुए इस बम धमाके में मृतक पांच लोगों में चार सरकारी अधिकारी और एक नागरिक शामिल है।

खबरों से मिली सूचना के आधार पर मृतकों में नवागई तहसील के सहायक आयुक्त फैसल सुल्तान भी शामिल हैं। ब्लास्ट मेला ग्राउंड के पास हुआ और यह फैसल सुल्तान के वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। धमाके में दस लोग घायल हुए हैं।

घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने अस्पतालों में आपातकाल घोषित करने के निर्देश दिए।

Created On :   2 July 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story