पाकिस्तान में हुए दो हमलों में 10 सैनिकों की मौत

10 soldiers killed in two attacks in Pakistan
पाकिस्तान में हुए दो हमलों में 10 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान में हुए दो हमलों में 10 सैनिकों की मौत
हाईलाइट
  • यह जानकारी देश की सेना ने शनिवार को दी
  • पाकिस्तान में हुए दो आतंकी हमलों में कम से कम 10 सैनिक मारे गए हैं
इस्लामाबाद, 27 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान में हुए दो आतंकी हमलों में कम से कम 10 सैनिक मारे गए हैं। यह जानकारी देश की सेना ने शनिवार को दी।

बलूचिस्तान के अशांत प्रांत में चार सैनिक मारे गए, जबकि उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में हुए एक दूसरे के हमले में छह की मौत हो गई।

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने उत्तरी वजीरिस्तान की घटना का जिक्र करते हुए कहा, सीमा के दूसरी तरफ आतंकवादियों (अफगानिस्तान के साथ) ने पाकिस्तानी सेना के सैनिकों पर गोलीबारी की।

एक अन्य बयान में आईएसपीआर ने कहा कि बलूचिस्तान प्रांत में हुशब और तुर्बत क्षेत्रों के बीच आतंकवादियों द्वारा चार सीमा बलों पर हमला किया गया।

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, यह क्षेत्र में शांति की मांग करने के लिए पाकिस्तान का बलिदान है।

तालिबानी गुटों और जिहादी समूहों की मौजूदगी के कारण बलूचिस्तान पाकिस्तान में सबसे अधिक हिंसक क्षेत्रों में से एक है।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 3:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story