शिकागो में फादर्स डे वीकेंड के दौरान 104 लोग गोलीबारी की चपेट में आए, 14 मरे

104 killed during Fathers Day weekend in Chicago, 14 dead
शिकागो में फादर्स डे वीकेंड के दौरान 104 लोग गोलीबारी की चपेट में आए, 14 मरे
शिकागो में फादर्स डे वीकेंड के दौरान 104 लोग गोलीबारी की चपेट में आए, 14 मरे

शिकागो, 23 जून (आईएएनएस)। 19 जून से शुरू फादर्स डे के वीकेंड (सप्ताहांत) के दौरान शिकागो में कम से कम 104 लोग गोलीबारी की चपेट में आए हैं, जिनमें से 14 की मौत हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से सोमवार को बताया कि 14 मृतकों में से पांच बच्चे हैं।

19 जून से सोमवार तक गोलीबारी की हुई घटनाओं में इस साल एक ही सप्ताहांत में शहर में गोलीबारी की चपेट में आए पीडिं़तों की सबसे अधिक संख्या देखने को मिली।

शिकागो पुलिस अधीक्षक डेविड ब्राउन ने कहा, गोलियां परिवारों को बिखेर कर रख देती हैं, पड़ोस नष्ट हो जाते हैं और वे किसी समुदाय में सुरक्षा की भावना को खत्म कर देती हैं।

सप्ताहांत में मई के अंतिम सप्ताहांत की तुलना में अधिक गोलीबारी देखी गई, लेकिन कम मौतें हुईं, जब 85 लोगों को गोली मार दी गई थी, 24 की मौत हो गई थी, जो शिकागो के वर्षों के इतिहास में सबसे घातक सप्ताहांत बना।

Created On :   23 Jun 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story