11वें पंचन लामा ने सीपीसी के सम्मान में थांगखा चित्र भेंट किया
बीजिंग, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। 11वें पंचन एर्डिनि कोइग्यीग्याबो ने पेइचिंग में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समित के सम्मान में थांगखा चित्र भेंट किया। सीपीसी केंद्रीय समिति कार्यालय के प्रधान तिंग श्वेश्यांग ने अर्पित थांगखा चित्र को स्वीकार किया।
इन दिनों चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाई जा रही हैं। इस मौके पर ग्यारहवें पंचन लामा ने पार्टी की केंद्रीय समिति के सम्मान में थांगखा चित्र अर्पित किया, जिससे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति दृढ़ समर्थन, जनता के नेता के प्रति तहेदिल से समर्थन और महान मातृभूमि के प्रति प्यार की भावना जाहिर हुई।
तिंग श्वेश्यांग ने आशा जताई कि पंचन लामा राष्ट्रपति शी चिनफिंग की शिक्षा और बातों को याद कर अपने राजनीतिक रुख पर डटे रहेंगे, देश और धर्म भक्ति वाली परंपरा का विकास करते हुए तिब्बती बौद्ध धर्म का नेतृत्व करेंगे, ताकि वह समाजवादी समाज के अनुकूल हो सके।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   16 Oct 2019 9:30 PM IST