लॉस एंजेलिस में विमान दुर्घटना में 2 की मौत

2 killed in plane crash in Los Angeles
लॉस एंजेलिस में विमान दुर्घटना में 2 की मौत
लॉस एंजेलिस में विमान दुर्घटना में 2 की मौत
हाईलाइट
  • लॉस एंजेलिस में विमान दुर्घटना में 2 की मौत

लॉस एंजेलिस, 12 सितंबर (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस काउंटी में वैन नुय्स हवाई अड्डे के पास एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई।

यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लॉस एंजेलिस अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को हुई घटना में किसी प्रत्यक्ष संरचना को क्षति नहीं पहुंची है।

विभाग के एक अधिकारी के बयान का हवाला देते हुए सिटी न्यूज सर्विस ने कहा, प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिला है कि एकल इंजन वाली नेवी बी विमान ने वान नुय्स हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और वह सांता बारबरा काउंटी में सांता यनेज हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई थी।

घटना के गवाह रहे जमीन पर मौजूद एक सूत्र ने सीबीएस लॉस एंजेलिस को बताया कि विमान टेक ऑफ करने के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उन्होंने आगे कहा कि विमान ने खड़ी उड़ानभरी थी और पाकिर्ंग स्थल में नाक के बल पर गिरा।

दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।

एमएनएस/ जेएनएस

Created On :   12 Sept 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story