पिछले 24 घंटों में 20 हजार 874 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 89 लाख के पार
- 1 दिन में हुई 192 लोगों की मौत
डिजिटल डेस्क, अंकारा। तुर्की में कोरोनावायरस के बीते 24 घंटे में 20,874 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,964,711 हो गई है। ये आंकड़े तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की में कोरोनावायरस से बीते 24 घंटे में 192 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 78,407 हो गई है, जबकि 29,883 लोग रिकवर हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि बीते दिन कुल 356,254 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।
तुर्की ने 14 जनवरी से बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस के लिए टीकाकरण शुरू किया था। तुर्की में 5.6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कोरोना टीकों की अपनी पहली खुराक प्राप्त की है, जबकि लगभग 5.1 करोड़ लोगों को दूसरी खुराक मिली है। तुर्की ने अब तक बूस्टर खुराक सहित लगभग 12.127 करोड़ खुराकें दी हैं।
(आईएएनएस)
Created On :   9 Dec 2021 9:00 AM IST