पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में 3 अफगान अधिकारी बर्खास्त
काबुल, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुंडुज प्रांत में एक पुलिसकर्मी की हत्या को लेकर लापरवाही बरतने के कारण तीन अफगान अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 13 अगस्त को कुंडुज शहर के पुलिस डिस्ट्रिक्ट 3 इलाके में पुलिस अधिकारी चिनि गुल की उनके घर के सामने तालिबान आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
प्रांतीय प्रवक्ता ने उस्मतुल्लाह मुरादी ने सिन्हुआ को बताया, प्रांत के गवर्नर के निर्देश के तहत दो पुलिस अधिकारियों -- अब्दुल सत्तार और सैयद मंसूर हसमी को निकाल दिया गया है। वहीं महिला पुलिस अधिकारी द्वारा आतंकवादियों की धमकी की सूचना देने के बाद भी इस हमले को रोकने में नाकाम रहने के कारण जिला खुफिया प्रमुख को भी निकाल दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व अधिकारियों को आगे जांच के लिए न्याय कार्यालय में भेजा गया था।
प्रांतीय अधिकारियों ने इस हत्या को तालिबान द्वारा टारगेटेड अटैक माना।
इसी तरह 14 अगस्त को 21-सदस्यीय एक शांति वार्ता टीम की एक महिला सदस्य और पूर्व सांसद फाजिया कोफी को एक गोली मारी गई जो उनके कंधे पर लगी। उनकी गाड़ी पर काबुल के बाहरी इलाके शामली में हमला किया गया था।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   17 Aug 2020 1:30 PM IST