बगदाद के ग्रीन जोन में 4 रॉकेटों से हमला, कोई हताहत नहीं

4 rockets attacked in Baghdads Green Zone, no casualties
बगदाद के ग्रीन जोन में 4 रॉकेटों से हमला, कोई हताहत नहीं
बगदाद के ग्रीन जोन में 4 रॉकेटों से हमला, कोई हताहत नहीं

बगदाद, 18 जून (आईएएनएस)। इराक की राजधानी बगदाद में बेहद सुरक्षित माने जाने वाले ग्रीन जोन में गुरुवार को चार कत्युशा रॉकेट गिरे, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इराकी सेना ने यह जानकारी दी।

इराकी संयुक्त अभियान कमान (जेओसी) ने एक बयान में कहा कि यह हमला मध्यरात्रि के बाद हुआ जब ग्रीन जोन में चार रॉकेट से गिरे,जहां कई प्रमुख इराकी सरकारी कार्यालय और अमेरिकी दूतावास हैं।

अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह हमला अमेरिका और इराकी अधिकारियों के वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रणनीतिक वार्ता सत्र आयोजित करने के एक सप्ताह बाद किया गया है, जिसमें वाशिंगटन ने इराक में अपनी सैनिक संख्या कम करना जारी रखने का वादा किया और पुष्टि किया कि वह देश में स्थायी तौर पर अमेरिकी सेना की तैनाती नहीं चाहता है।

Created On :   18 Jun 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story