पिछले 24 घंटों में 4 हजार 343 नए मामले दर्ज, 35 लोगों ने गवाई जान
- कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 लाख 6 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, कुआलालंपुर। मलेशिया में कोरोनावायरस के 4,343 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,506,309 हो गई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं। मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों में से 9 मामले बाहरी हैं और 4,334 स्थानीय हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस से 35 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 29,291 हो गई है।
कोरोना से ठीक होने के बाद लगभग 5,190 संक्रमितों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे कुल ठीक होने वाले 2,412,395 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। कोरोनावायरस के 64,623 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 554 को गहन देखभाल इकाइयों में रखा गया है और उनमें से 272 को सांस लेने में मदद की आवश्यकता है।
देश ने अकेले रविवार को कोरोना की 38,027 वैक्सीन खुराक लोगों को दी और लगभग 78.2 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक मिली है और 75.2 प्रतिशत को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   8 Nov 2021 4:30 AM GMT