अफगानिस्तान : 40 तालिबान आतंकियों का समर्पण

Afghanistan: Surrender of 40 Taliban militants
अफगानिस्तान : 40 तालिबान आतंकियों का समर्पण
अफगानिस्तान : 40 तालिबान आतंकियों का समर्पण
हाईलाइट
  • अफगानिस्तान : 40 तालिबान आतंकियों का समर्पण

काबुल, 22 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत घोर के पहाड़ी क्षेत्र में तालिबान के 40 आतंकवादियों ने अफगान नेशनल आर्मी के समक्ष समर्पण कर दिया है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, पश्चिमी घोर प्रांत के शाहराक जिले में मंगलवार को लगभग 40 तालिबान आतंकवादियों ने अपने हथियार फेंक दिए और हिंसा छोड़ दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 40 तालिबान आतंकियों ने समर्पण शाहराक जिले में जारी अफगान सेना, पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियों द्वारा जारी संयुक्त अभियान के दौरान किया है।

बयान के अनुसार, शाहराक में पिछले कुछ सप्ताह में लगभग 150 तालिबान आतंकवादियों ने समर्पण कर दिया है।

बयान के अनुसार, पूर्व आतंकवादियों ने पाया कि तालिबान आतंकवादी अफगानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए उन्होंने गलत रास्ता छोड़ने और सुलह का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया।

समर्पण करने वाले आतंकवादियों ने अपने हथियार भी सेना को सुपुर्द कर दिए।

जनवरी में सरकारी बलों द्वारा आतंकवादियों पर कार्रवाई कड़ी करने के बाद से देशभर में लगभग 350 आतंकवादी समर्पण कर चुके हैं।

आतंकवादी संगठन ने इसपर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

Created On :   22 Jan 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story