अफगानिस्तान: कंधार में बम धमाके में मारे गए दो अमेरिकी सैनिक, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

अफगानिस्तान: कंधार में बम धमाके में मारे गए दो अमेरिकी सैनिक, तालिबान ने ली जिम्मेदारी
अफगानिस्तान: कंधार में बम धमाके में मारे गए दो अमेरिकी सैनिक, तालिबान ने ली जिम्मेदारी
हाईलाइट
  • अमेरिकी जवान कंधार एयरपोर्ट के पास गश्त पर थे: पुलिस प्रवक्ता
  • तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली
  • प्रवक्ता मुजाहिद ने ट्वीट किया
  • तालिबान बॉम्ब अटैक में अमेरिका दो जवानों की मौत और दो घायल

डिजिटल डेस्क, कंधार। दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के डांड जिले में शनिवार को एक बम धमाके में अमेरिकी सेना के दो जवानों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि दो अन्य घायल हो गए। कंधार के पुलिस प्रवक्ता जमाल नासिर ने बताया कि अमेरिकी सैनिक कंधार एयरपोर्ट के पास गश्त पर थे और उसी वक्त हमलावरों ने उन पर बम फेंका।

 

 

तालिबान ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है, जिसके प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अपने ट्विटर पर भी लिखा कि "धमाके में सभी लोग मारे गए।" इसके अलावा प्रांतीय अधिकारियों ने प्रेस रिलीज में बताया कि मारे गए अमेरिकी जवान नॉर्थ एटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन (NATO) के मिशन का हिस्सा थे और हमले के दौरान वे अपनी ड्यूटी पर थे।

Created On :   11 Jan 2020 5:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story