हाइवे पर गिरी एमट्रेक ट्रेन, 3 यात्रियों की मौत, 100 से ज्यादा घायल

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अपनी पहली यात्रा पर निकली एमट्रैक यात्री ट्रेन वॉशिंगटन के टकोमा शहर के पास सोमवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों की घायल होने की खबर है। ट्रेन की कुछ बोगियां हाइवे पर गिर गई जिससे कई कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, ""ड्यूपॉन्ट, वाशिंगटन में हुए ट्रेन दुर्घटना में शिकार सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हम इस हादसे पर व्हाइट हाउस से नजर बनाए हुए हैं।""
My thoughts and prayers are with everyone involved in the train accident in DuPont, Washington. Thank you to all of our wonderful First Responders who are on the scene. We are currently monitoring here at the White House.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 18, 2017
एमट्रेक की यह पैसेंजर ट्रेन अमेरिका के नेशनल रेलरोड पैसेंजर कार्पोरेशन की ओर से संचालित की जा रही थी। इस हादसे की तस्वीरों में ट्रेन का एक कोच हाइवे पर और एक पुल पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है। इस ट्रेन में 78 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। सिएटल और पोर्टलैंड, ओरेगन को जोड़ने वाले मार्ग पर चलने वाली यह ट्रेन एक नई हाईस्पीड रेल सेवा का हिस्सा है। यह हादसा सुबह पौने आठ बजे हुआ। उस समय यातायात व्यस्त था। वाशिंगटन स्टेट की राजधानी टोकामा और ओलंपिया के बीच लगभग आधे रास्ते पर यह ट्रेन पटरी से उतरी।
स्थानीय शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता एड ट्रोयर इस हादसे में मारे जाने वाले यात्रियों की संख्या फिलहाल नहीं बताई है। ट्रोयर ने कहा कि ये एक भीषण दुर्घटना है। हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में 6 लोगों की मौत और 77 यात्रियों के घायल होने की खबर है। अस्पताल में फिलहाल घायलों का इलाज किया जा रहा है।
Aerial footage of the scene shows several derailed Amtrak train cars near Tacoma, Washington.
— NBC News (@NBCNews) December 18, 2017
Latest: https://t.co/rs92i38VUt pic.twitter.com/MshMGOFdNJ
ट्रॉयर ने बताया कि सूचना मिलते ही राहत और बचाव का काम शुरु कर दिया गया। कई यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला गया। ट्रॉयर ने बताया कि हाइवे पर किसी की भी मौत नहीं हुई है। हालांकि कुछ वाहन जरूर क्षतिग्रस्त हुए है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह ट्रेन पटरी से उतर कर कई कारों और ट्रकों को टक्कर मारते हुए हादसे का शिकार हुई। ट्रेन यात्री क्रिस करनेस ने एक टीवी चैनल को बताया कि ""हमने ड्यूपॉन्ट शहर को पार कर लिया था और फिर ऐसा लगा जैसे कि हम किसी भंवर में फंस गए। अचानक हमें भारी शोर सुनाई दिया और ऐसा महसूस हुआ कि हम किसी पहाड़ी से नीचे जा रहे हैं।""
Created On :   19 Dec 2017 8:13 AM IST