कोरोना संकट: नेपाल में 15 मई तक सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर रोक

Ban on all flights in Nepal till 15 May
कोरोना संकट: नेपाल में 15 मई तक सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर रोक
कोरोना संकट: नेपाल में 15 मई तक सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर रोक

नई दिल्ली, पीटीआइ। नेपाल सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर 15 मई तक प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना वायरस संकट को लेकर सरकार ने शनिवार को यह एहतियाती कदम उठाया। "कोविड-19 से सुरक्षा और नियंत्रण के लिए उच्च स्तरीय समन्वय समिति" की एक बैठक में यह निर्णय किया गया। 

प्रधानमंत्री कार्यालय सिंह-दरबार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता नेपाल के उप-प्रधानमंत्री ईश्वर पोखरेल ने की। इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बाद में होने वाली बैठक में 27 अप्रैल को समाप्त हो रहे लॉकडाउन (बंद) को आगे बढ़ाने का भी निर्णय किया जायेगा। 

नेपाल के झापा जिले में एक 62 वर्षीय पुरुष को कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने के बाद देश में इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49 हो गयी है। अब तक 12 लोगों को इसके इलाज के बाद संक्रमण मुक्त घोषित किया जा चुका है।

Created On :   26 April 2020 7:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story