बाइडन जॉर्जिया में ट्रंप से 1,000 से ज्यादा मतों से आगे

Biden leads Trump by over 1,000 votes in Georgia
बाइडन जॉर्जिया में ट्रंप से 1,000 से ज्यादा मतों से आगे
बाइडन जॉर्जिया में ट्रंप से 1,000 से ज्यादा मतों से आगे
हाईलाइट
  • बाइडन जॉर्जिया में ट्रंप से 1
  • 000 से ज्यादा मतों से आगे

न्यूयॉर्क, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मालूम पड़ता है कि इतिहास फिर से दोहराए जाने के करीब है। 28 साल पहले की बात है जब एक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने रिपब्लिकन का गढ़ माने जाने वाले जॉर्जिया को जीता था, ऐसा 1992 में बिल क्लिंटन ने इसे जीता था और अब 2020 में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार जो बाइडन ने जिस तरह से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बनाई है, इससे लगता है कि इतिहास फिर से खुद को दोहरा सकता है

शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे तक जो बाइडन ने जॉर्जिया में ट्रंप पर 1,000 से ज्यादा मतों से बढ़त बना ली, जो विजेता के खाते में 16 इलेक्टोरल वोट डालता है। यहां कम से कम 99 फीसदी वोट पड़े हैं।

अगर बाइडन जॉर्जिया को जीत जाते हैं तो 269 इलेक्टोरल वोट उनके खाते में दर्ज हो जाएंगे और व्हाइट हाउस तक और 270 के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए उन्हें बस एक और इलेक्टोरल वोट की जरूरत होगी।

ट्रंप के लिए जॉर्जिया को जीतना बेहद जरूरी है। उनके पास फिलहाल 214 इलेक्टोरल वोट हैं।

यहां बाइडन की बढ़त उनकी जीत में एक बड़ा रोड़ा बनती जा रही है।

राज्य के कानून के आधार पर, यदि बाइडन और ट्रंप के बीच मार्जिन आधे प्रतिशत से कम होता है तो फिर से गिनती के लिए अनुरोध किया जा सकता है।

जॉर्जिया में विदेशी और सैन्य वोटों के पहुंचने की समय सीमा शुक्रवार अंत तक है।

वीएवी/एएनएम

Created On :   6 Nov 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story