टैक्स रिटर्न कानून को लेकर ट्रंप करेंगे कैलिफोर्निया पर मुकदमा

By - Bhaskar Hindi |7 Aug 2019 11:30 AM IST
टैक्स रिटर्न कानून को लेकर ट्रंप करेंगे कैलिफोर्निया पर मुकदमा
वाशिंगटन, 7 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी कैलिफोर्निया पर मुकदमा दर्ज करने जा रहे हैं। कैलिफोर्निया ने हाल ही में एक कानून पारित किया है, जिसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को टैक्स रिटर्न फाइल करना अनिवार्य हो गया है।
प्रांत के गवर्नर गेविन न्यूसम ने पिछले सप्ताह इस कानून पारित किया था। न्यूसम एक डेमोक्रेट हैं।
बीबीसी की मंगलवार की खबर के अनुसार, प्लेनटिफ्स ने दो मामलों में कहा कि यह असंवैधानिक है, क्योंकि इसमें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए अतिरिक्त योग्यता मांग ली गई है।
ट्रंप ने यह कहते हुए अपने टैक्स रिटर्न को जारी करने से खारिज कर दिया कि अभी उनका ऑडिट चल रहा है।
यह कानून बनाने वाला कैलिफोर्निया पहला प्रांत बन गया है, हालांकि डेमोक्रेटिक के नियंत्रण वाले अन्य प्रांतों ने यह कोशिश की थी।
कैलिफोर्निया ने प्राथमिक मतदान के लिए बैलट पेपर पर चुनाव कराने का फैसला किया है, हालांकि आम चुनाव इस पर नहीं कराए जाएंगे।
राज्य ने ट्रंप के खिलाफ आव्रजन, पर्यावरण नियम समेत लगभग 40 कानून बनाए हैं।
--आईएएनएस
Created On :   7 Aug 2019 5:00 PM IST
Next Story