बर्लिन में पैदल यात्रियों को कार ने रौदा, 5 घायल

By - Bhaskar Hindi |26 July 2020 2:00 PM IST
बर्लिन में पैदल यात्रियों को कार ने रौदा, 5 घायल
हाईलाइट
- बर्लिन में पैदल यात्रियों को कार ने रौदा
- 5 घायल
बर्लिन, 26 जुलाई (आईएएनएस)। बर्लिन में रविवार को ट्रेन स्टेशन के बाहर एक कार अनियंत्रित होकर रोड़ से उतर गई और पैदल चल रहे यात्रियों को रौद दिया। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं।
द मेट्रो डेली ने जर्मन डीपीए न्यूज एजेंसी का हवाला देते हुए कहा कि यह घटना जूलॉजिकल गार्डन रेलवे स्टेशन के बाहर हार्डबर्गप्लाट्ज में घटी।
बर्लिन के अग्निशमन विभाग ने ट्विटर पर कहा कि पैदल चलने वालों में से कुछ को गंभीर चोटें आई है। मदद के लिए एक बचाव हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है।
मामले की पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है।
--आईएएनस
Created On :   26 July 2020 7:30 PM IST
Tags
Next Story