यांग्त्जी नदी डेल्टा में मध्य यूरोपीय ट्रेन शुरू

Central European train starts in Yangtze River Delta
यांग्त्जी नदी डेल्टा में मध्य यूरोपीय ट्रेन शुरू
यांग्त्जी नदी डेल्टा में मध्य यूरोपीय ट्रेन शुरू

बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्वी चीन के यांग्त्जी नदी डेल्टा में प्रथम क्रॉस-बॉर्डर ई-कॉमर्स मध्य यूरोपीय ट्रेन की शुरुआत हो गई। यह ट्रेन हफ्ते में दो बार चलती है, जो पूर्वी चीन के ईवू शहर से बेल्जियम के लेज शहर तक जाती है। इस रेलगाड़ी से चीनी ई-कॉमर्स का माल बहुत कम समय में जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, स्पेन, इटली और चेको समेत कई यूरोपीय देशों तक जा पहुंचता है।

ईवू शहर ने वर्ष 2014 से बेल्ट एंड रोड पहल के मुताबिक मध्य एशिया और यूरोप तक जाने वाली रेल सर्विस शुरू की है। अभी तक दोनों पक्षों के बीच में लगभग नौ सौ ऐसी रेल ट्रेन का परिवहन किया गया है और 70 हजार से अधिक कंटेनर भेजे गये हैं।

चीन के शंघाई, च्यांगशी, आनह्वेई और च्यांगसू आदि शहरों और राज्यों के दो हजार किस्म के माल इस लाइन से यूरोप और एशिया के 37 देशों और क्षेत्रों तक पहुंचाए गए हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   10 Oct 2019 4:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story