PAK का फूटा भाड़ा!: 'मसूद अजहर ने ही कराया संसद पर हमला', दिल्ली-मुंबई आतंकी हमलों को लेकर जैश कमांडर ने खोला पाकिस्तान का कच्चा-किट्ठा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर इलियास कशमीरी ने पाकिस्तान का भांडा फोड़ दिया है। दरअसल, इलयास कशमीरी ने कबूल कर लिया है कि दिल्ली और मुंबई में आतंकी हमलों को अंजाम देने के पीछे मसूद अजहर का हाथ था। इस बात की पुष्टि इलयास कश्मीरी ने एक वीडियो के जरिए दी। उसने जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर संसद हमले और 26/11 मुंबई हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड था।
जैश-ए-मोहम्मद कमांड ने पाकिस्तान की खोली पोल
इलियास कश्मीरी ने न सिर्फ मसूद अजहर की आतंकी गतिविधियों की पुष्टि की, बल्कि यह भी खुलासा किया कि बालाकोट और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने रहे हैं. पाकिस्तान बार-बार अपनी धरती पर आतंकियों को पनाह देने से इनकार करता रहा है, लेकिन इलियास के कबूलनामे ने उसे पूरी दुनिया के सामने एक्सपोज कर दिया. उसने बताया कि अजहर का ठिकाना बालाकोट में था, जिसे 2019 में भारत ने हवाई हमलों में निशाना बनाया था।
जैश कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने वीडियो में कहा, "दिल्ली की तिहाड़ जेल से मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान आते हैं। उनके मिशन को पूरा करने के लिए बालाकोट की मिट्टी ने ही उन्हें पनाह दी। यहां की मिट्टी के हम एहसानमंद हैं। इस मिट्टी का किरदार कयामत तक याद रखा जाएगा। दिल्ली और मुंबई को दहलाने वाला मौलाना मसूद अजहर इस मिट्टी पर नजर आते हैं।"
मुंबई-दिल्ली हमले के लिए मसूद अजहर को ठहराया जिम्मेदार
जैश कमांडर ने कहा कि 7 मई को भारतीय वायुसेना ने जैश के बहावलपुर मुख्यालय, जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह एयर स्ट्राइक की, जिसमें मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए। उसने खुलासा किया कि पाकिस्तान सेना के शीर्ष अधिकारियों को आदेश दिया गया था कि वे बहावलपुर में मारे गए जैश आतंकियों के अंतिम संस्कार में शामिल हों। पाकिस्तान के कई सैन्य अधिकारी आतंकियों को जनाजे में शामिल होते दिखाई दिए थे। उस समय भारत ने आतंकियों को राजकीय सम्मान देने पर पाकिस्तान को फटकार लगाई थी।
Created On :   17 Sept 2025 10:58 PM IST